• Fri. Feb 7th, 2025

अपराधियों का साथ देने वाले व्यक्ति को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

ByAdmin

Oct 15, 2024

*जिला जेल से भागे कैदियों को दिया था आश्रय*

*अपराधियों की मदद एवं साथ देना भी अपराध है, जिस जिस का नाम सामने आएगा जेल जाना तय: एसएसपी*

सिडकुल थाना

दिनांक 12.10.2024 को प्यारेलाल आर्य प्रभारी कारापाल जिला कारागार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र जिसमें दिनांक 11.10.2024 को सिद्धदोष अभियुक्तगण 1. पंकज 2. रामकुमार जिला कारागार रोशनाबाद से फरार हो जाने के आधार पर थाना सिडकुल में मु0अ0स0 534/2024 धारा 262 BNS बनाम पंकज आदि पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना SO थाना प्रभारी थाना सिडकुल द्वारा की जा रही है।

दौराने विवेचना दिनांक 14/10/2024 को अभियुक्त सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2 BHEL थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष जिसके द्वारा जेल से फरार अभियुक्त पंकज व रामकुमार जो दिनांक 11/10 /2024 को जिला कारागार रोशनाबाद से फरार हुए हैं यह जानकारी होने के बावजूद भी अभियुक्त सुनील उपरोक्त द्वारा उनको संशय दिए जाने के साक्ष्य पाए जाने पर अंतर्गत धारा धारा 55,58,253 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1-सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2 BHEL थाना रानीपुर जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष

*पुलिस टीम*

1. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

2. कांस्टेबल 504 विजय नेगी सिंह थाना सिडकुल।

3.महिला कांस्टेबल 1283 सुमन थाना सिडकुल।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *