• Tue. Oct 8th, 2024

कार्यक्रमों के संग संपन्न हुई सीबीसी की पोषण चित्र प्रदर्शनी 

ByAdmin

Sep 13, 2024

ज्वालापुर इंटर कॉलेज में विगत दो दिनों से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो ने लगाई हुई थी पोषण चित्र प्रदर्शनी

हरिद्वार 13 सितंबर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो शाखा देहरादून के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत देशभर में मनाई जा रहे पोषण माह के अंतर्गत ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में पोषण दृश्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा था जिसका शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ सामापन अवसर पर ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम अजीतपुर के प्रधान प्रखर कश्यप मुख्य अतिथि ,शाहपुर शीतला खेड़ा के ग्राम प्रधान दीपक सैनी ,जिया पोता के ग्राम प्रधान कृष्ण पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । समापन समारोह में जहां संस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया वहीं देहरादून से आए सांस्कृतिक दल प्रयास जागरूकता दल ने पोषण मिशन पर आधारित गीत और नाटक प्रस्तुत किये ,ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विभाग की ओर से हमारे विद्यालय को इस कार्य के लिए चुना गया यह प्रसन्नता का विषय है क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने समस्त प्रतिभागियों सहयोगियों का आभार प्रकट किया समापन इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर कोमल , महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमन रावत, गायत्री राणा आदि ने महिलाओं बच्चों बालिकाओं आदि को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी सांस्कृतिकपढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई दृश्य चित्र प्रतियोगिता की अंतिम दिन सहयोगी शिक्षकों शिक्षिका को उपहार और पुरस्कार देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया। समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ समाज सेवी संजय वर्मा ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *