• Sun. Nov 3rd, 2024

डेढ़ साल से लापता विवाहित को हरिद्वार पुलिस ने किया सकुशल बरामद

ByAdmin

Oct 29, 2024

*घर वालों से नाराज होकर बिन बताये निकली थी घर से*

*विवाहिता को तलाशने के लिए हरिद्वार पुलिस ने उधमसिंहनगर में डाला था डेरा*

*दौबारा मिलने पर परिजन के छलके आंसू, हरिद्वार पुलिस का जताया आभार*

हरिद्वार/मंगलौर कोतवाली

मंगलौर निवासी युवक द्वारा दिनांक 12 .2 .2023 को कोतवाली मंगलौर पर अपनी पत्नी के कहीं चले जाने और वापस न लौटने की शिकायत दी थी। जिस आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि गुमशुदा अपनी पति से नाराज होकर अपने सभी कागजात लेकर घर से निकली थी और अपना मोबाइल फोन भी बंद किया हुआ था।

लगातार तलाश के बाद भी सफलता न मिल पाने पर गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तब्दील किया गया। गुमशुदा द्वारा प्रयुक्त किए जा रहे एकाउंट की जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला कि गुमशुदा एसबीआई का एटीएम प्रयोग करती है जिससे रुद्रपुर उधम सिंह नगर के सिडकुल क्षेत्र से पैसे निकाले गए हैं।

इस पर कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम ने रुद्रपुर में डेरा डालकर सिडकुल एरिया के एटीएम मशीनों की निगरानी शुरु की। लगातार किए जा रहे प्रयासों और इंतजार के बाद आखिरकार गुमशुदा महिला पैसे निकालती मिली। टीम ने गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। भावुक परिजनो ने भीगी पलकों को साथ हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।

*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 योगेन्द्र विष्ट
2-हे0कानि0 मनोज मिनांन
3-हो0गा0 रकम सिह
4-म0हो0 बॉबी

साल से लापता विवाहित को हरिद्वार पुलिस ने किया सकुशल बरामद

*घर वालों से नाराज होकर बिन बताये निकली थी घर से*

*विवाहिता को तलाशने के लिए हरिद्वार पुलिस ने उधमसिंहनगर में डाला था डेरा*

*दौबारा मिलने पर परिजन के छलके आंसू, हरिद्वार पुलिस का जताया आभार*

हरिद्वार/मंगलौर कोतवाली

मंगलौर निवासी युवक द्वारा दिनांक 12 .2 .2023 को कोतवाली मंगलौर पर अपनी पत्नी के कहीं चले जाने और वापस न लौटने की शिकायत दी थी। जिस आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि गुमशुदा अपनी पति से नाराज होकर अपने सभी कागजात लेकर घर से निकली थी और अपना मोबाइल फोन भी बंद किया हुआ था।

लगातार तलाश के बाद भी सफलता न मिल पाने पर गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तब्दील किया गया। गुमशुदा द्वारा प्रयुक्त किए जा रहे एकाउंट की जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला कि गुमशुदा एसबीआई का एटीएम प्रयोग करती है जिससे रुद्रपुर उधम सिंह नगर के सिडकुल क्षेत्र से पैसे निकाले गए हैं।

इस पर कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम ने रुद्रपुर में डेरा डालकर सिडकुल एरिया के एटीएम मशीनों की निगरानी शुरु की। लगातार किए जा रहे प्रयासों और इंतजार के बाद आखिरकार गुमशुदा महिला पैसे निकालती मिली। टीम ने गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। भावुक परिजनो ने भीगी पलकों को साथ हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।

*पुलिस टीम-*

1- अ0उ0नि0 योगेन्द्र विष्ट

2-हे0कानि0 मनोज मिनांन

3-हो0गा0 रकम सिह

4-म0हो0 बॉबी

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *