• Fri. Dec 27th, 2024

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से NHAI अधिकारियों से साथ किया गया हाईवे का निरीक्षण

ByAdmin

Nov 21, 2024

*सडक पर अवैध कट, ओवर स्पीड आदि अनेक मानकों के आधार पर राजमार्ग को किया गया चैक*

*हरिद्वार/मंगलौर*

बढ़ते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रतिदिन ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 21.11.2024 को सीओ मंगलौर विवेक कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक मंगलौर, उ0नि0 यातायात रुड़की, NHAI के तकीनीक प्रबन्धक राजकुमार पाण्डेय प्रोजेक्टर मैनेजर (मेन्टीनेस) सन्दीप शर्मा मैनेजर टेक्नोलाजी धीरज पाण्डेय, अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब्दुल कलाम चौक मंगलौर से नारसन बार्डर तक निरीक्षण किया गया।

अब्दुल कालम चौक, बस अ्डडा मंगलौर, देवबन्द तिराह, लिब्बरहेडी कट, मुण्डियाकी कट, उत्तम शुगर मिल उजाला कम्पनी कट, मंडावाली कट, नारसन खुर्द कट, सैलटेक्स के सामने, नारसन चौकी (चैक पोस्ट) मोड के सामने अवैध कटो को बन्द करने, ओवर स्पीड/स्लोगन बोर्ड लगाने आदि अनेक यातायात संकेतों को लगाए जाने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुंदरीकरण के संबंध में चर्चा की गई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *