• Wed. Feb 5th, 2025

श्रद्धेया शैलदीदी ने दक्षिण भारत हेतु ज्योति कलश का किया पूजन

ByAdmin

Dec 27, 2024

हरिद्वार, 27 दिसंबर।

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय ज्योति कलश यात्रा कार्यशाला का शुभारंभ हुआ है। शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा प्रथम सत्र का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिण भारत में जन जागरण फैलाना है, जिससे लोगों को समाज और जीवन मूल्य और आध्यात्मिक जागरूकता के प्रति जागरूक किया जा सके और समाज में अच्छाई और सकारात्मकता का प्रचार-प्रसार हो सके।

वर्ष 2026 गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित अखण्ड ज्योति का शताब्दी वर्ष है। देश भर में जनजागरण हेतु गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से देश भर में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में दक्षिण भारत के राज्यों हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने आठ दिव्य कलशों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया और कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलगांना, केरल से आये परिजनों को सौंपा।

इस अवसर पर श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि हिमालय की छाया में बसा शांतिकुंज से ज्योति कलश का प्रवाह दक्षिण भारत के राज्यों को प्रकाशित करेगा। हमारे आराध्यदेव पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने सम्पूर्ण भारत को एक परिवार के रूप में माना है। शिविर समन्वयक श्री परमानंद द्विवेदी ने बताया कि दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, और केरल के लिए अलग अलग ज्योति कलश यात्रा निकाली जायेगी, जो प्रत्येक गाँव, कस्बा, शहर में अलख जगायेगी। ज्योति कलश यात्रा कार्यशाला तीन दिन चलेगी, जिसमें शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरी, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या, शांतिकुंज महिला मण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित अनेक विषय विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। इस कार्यशाला में कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, और केरल से आये दो सौ से अधिक भाई-बहिन शामिल हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *