• Mon. Jan 13th, 2025

सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को बलिदान दिवस पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की

ByAdmin

Dec 26, 2024

भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर वीर बाल दिवस के शहीदी दिवस के अवसर पर धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी को बलिदान दिवस पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि वीर साहिबजादे का बलिदान धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में बनाने की घोषणा की थी। कार्यक्रम के संयोजक मोहित वर्मा ने कहा की वीर बाल दिवस भाव से भरा जरूर है लेकिन यह अनंत प्रेरणा एवं देशभक्त का स्रोत भी है वीर बाल दिवस देश एवं धर्म के सम्मान की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के देश के लिए महान योगदान करने और सिख परंपरा के बलिदान को सदैव याद रखेगा।

जब हम सभी अतीत में दिए गए बलिदानों के लिए अपने सर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आ जाते हैं तो साहिबजादो के बलिदान भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षा के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने वीर साहिबजादो के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ओर राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को याद किया इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, परमिंदर गिल, भूषण सिंह, पिंटू प्रधान, सूबे सिंह, गौरव वर्मा, अजय वर्मा, राजकुमार अरोड़ा, सुनील पाल, मनोज चौहान, अनुज त्यागी, राजकुमार शर्मा

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *