• Fri. Dec 27th, 2024

हरिद्वार पुलिस की जुआरियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही

ByAdmin

Nov 12, 2024

*अलग-अलग स्थानों से जुआ सट्टा लगाते हुये दो आरोपियों को धर दबोचा*

*रानीपुर कोतवाली*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 11.11.24 की रात्रि में रानीपुर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा लगाने वाले अपराधियो के विरूद्ध टीमें बनाकर अभियान चलाया गया।

जिसमें पुलिस टीम द्वारा शिवलोक आडिटोरियम के पास से आरोपी अतुल वैश्य पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता नि0 काली सडक बदांयू उ0प्र0 हाल संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार को जुऐ, सट्टे की खाई बाडी करते मय सट्टा पर्ची पैन, व नगदी के साथ को भभूतावाला बाग जाने वाले रास्ते से पकड़ा गया।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*

1- अतुल वैश्य पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता नि0 काली सडक बदांयू उ0प्र0 हाल संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार।

2- विशेक कश्यप पुत्र धर्मपाल नि0 वाटर वर्क्स कालोनी रानीपुर हरिद्वार।

*बरामदगी-*

सट्टा पर्ची व कुल ₹5230/- नगद

*पुलिस टीम-*

1.हे0कां0 280 चन्द्रशेखर,

2.कां0 533 सुनील तोमर,

3- कां0 1365 उदय नेगी,

4- कां0 34 विनोद, हरिद्वार

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *