हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि 2027 में प्रस्तावित अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक अब आगामी नवरात्र में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस समय अधिकतर अखाड़ों के महंत, साधु-संत एवं मठाधीश पहाड़ी क्षेत्रों में प्रवास पर हैं, जिससे उनकी उपस्थिति फिलहाल संभव नहीं है। ऐसे में सभी प्रमुख संतों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बैठक को नवरात्र के अवसर पर करने का निर्णय लिया गया है।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि नवरात्र के दौरान परंपरागत रूप से अनेक संत-महात्मा हरिद्वार में एकत्र होते हैं। ऐसे में यह उपयुक्त समय होगा जब अखाड़ा परिषद की विस्तृत बैठक आयोजित कर अर्धकुंभ मेला 2027 की व्यवस्थाओं, अखाड़ों की भागीदारी, धार्मिक कार्यक्रमों और शाही स्नानों की योजना पर गहन चर्चा की जा सकेगी।
श्रीमहंत ने आशा जताई कि 2027 का अर्धकुंभ मेला भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक होगा, जिसमें अखाड़ा परिषद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी।