• Wed. Jul 30th, 2025

अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन

ByAdmin

Jul 23, 2025

*राज्य को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही डीएम*

हरिद्वार 23 जुलाई 2025-सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाने वालों के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं। जिला खान अधिकारी काजिम रजा ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी को विभिन्न माध्यम से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें छापेमारी के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम उनके द्वारा टीम गठित की गई तथा दिनांक 23 जुलाई 2025 को रात्रि 02ः15 बजे रात्रि को जनपद हरिद्वार तहसील के ग्राम सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा में अवैध खनन में विभागीय दल के द्वारा मै० श्री शिव शक्ति स्टोन केशर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के समय पाया गया कि मै० श्री शिव शक्ति स्टोन क्रेशर को दिनांक 10 जुलाई 2025 को सीज किया गया है। क्रेशर को सीज किये जाने के उपरान्त भी क्रेशर स्वामी के द्वारा चौरी से अवैध रूप से उप खनिज लिये जाने के कारण क्रेशर के मैन गेट को मौके पर सीज कर चौकी फेरूपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।

उन्होनें अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध चल रही कार्यवाही जारी रहेगी और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *