• Mon. Sep 1st, 2025

अहमदपुर ग्रांट एवं उत्तम डिस्टिलरी, सहदेवपुर गांव में हो रहे जलभराव के लिए जिलाधिकारी ने सिंचाई एवं राजस्व विभाग को दिये जल निकासी के निर्देश

ByAdmin

Sep 1, 2025

हरिद्वार 01सितंबर 2025- अहमदपुर ग्रांट एवं उत्तम डिस्टिलरी, सहदेव पुर गांव के किसानों के खेतों एवं आस पास के काॅलोनियों में हो रहे जल भराव के निकासी एवं उसके उचित समाधान के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्बन्ध अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ जल निकासी के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में ग्राम अहमदपुर ग्रांट उत्तम डिस्टिलरी, सहदेवपुर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षेत्र में वर्षा के पानी के कारण उनके खेतों एवं आस पास के आवासीय काॅलोनीयों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसके लिए उन्होंने ने जल निकासी के समाधान के लिए उचित प्रबंधन किये जाने की मांग की।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की एवं अधीशासी अभियंता सिंचाई से उक्त गांवों में हो रहे जलभराव के स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि सम्बन्धित गांव के क्षेत्र में एक सिंचाई विभाग का नाला है एवं दो राजस्व विभाग के नाले है। जिनके माध्यम से क्षेत्र में हो रहे जल भराव कि निकासी कि जा सकती है।

बैठक में जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उपजिलाधिकारी हरिद्वार एवं अधीशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये है कि सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश के अधीन नाले को दुरस्त कराया जाए तथा राजस्व विभाग के अधीन जो दो नाले है उनकी सफाई के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही तत्परता से करने के निर्देश दिये ताकि उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे जलभराव की स्थिति का निदान किया जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में हो रहे जल भराव के स्थाई समाधान के लिए किये जाने वाले कार्य के लिए सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश के माध्यम से आंकलन प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा ताकि जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को निदान मिल सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त दिपेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक आर सेठ, उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेन्द्र कुमार, अधीशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता, अधीशासी अभियंता लोनिवी दीपक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,ग्राम प्रधान वरिह कौर, एवं अहमदपुर ग्रांट एवं सहदेवपुर ग्रामीण मौजूद थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *