• Tue. Oct 21st, 2025

आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बुग्गावाला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, “जनस्वास्थ्य के दुश्मनों पर कसा शिकंजा

ByAdmin

Oct 16, 2025

*हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा*

*“त्योहारों से पहले बुग्गावाला पुलिस की बड़ी कार्यवाही- फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़”*

*नकली मावा बनाने वालों की खैर नहीं — बुग्गावाला पुलिस ने बरामद किया 10 क्विंटल नकली मावा*

*आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा, पुलिस ने फर्जी मावा बनाने वालों पर कसी नकेल”*

*त्योहार के सीजन में मिलावटखोरों पर बुग्गावाला पुलिस की कार्यवाही रहेगी जारी*

*एसएसपी हरिद्वार- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नकली खाद्य पदार्थो का कारोबार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आम जनता की नसों मे जहर घोलने वाले नकली खाद्य पदार्थ (नकली मावा, नकली पनीर आदि) बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आदेश के अनुपालन में थाना बुग्गावाला पुलिस ने मुखवीर तन्त्र को सक्रिय कर दिनांक 16.10.2025 को चौकी अमानतगढ मे बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनो की सघन चैकिग की गयी।

चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा कार को चैक किया गया तो वाहन मे लगभग 10 कुन्तल नकली मावा प्लास्टिक के कट्टो मे भरा पाया गया । जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रु0 बताई जा रही है। वाहन चालक मौ0 आरिफ से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह इस नकली मावे को मुजफ्फरनगर से देहरादून शहर मे बिक्री हेतु लेकर जा रहा था ।

मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाया गया माल की सैंपलिंग कर शेष माल को मौके पर नष्ट किया गया वाहन को मौके पर सीज कर चालक को आवश्यक कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया ।

*विवरण आरोपित-*

(1) मौ0 आरिफ पुत्र नईम उम्र 24 वर्ष नि0 सुभाषनगर थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0

*विवरण बरामदगी*

एक महिन्द्रा कार व 10 कुन्तल अवैध नकली मावा (कीमत लगभग 02 लाख रुपए)

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक भगवान महर

2-उ0नि0 देवेन्द्र चौहान चौकी प्रभारी अमानतगढ

3- हे0का0 कुश कुमार

4- हे0का0 प्रवीण

5-कानि0 रमेश राणा

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *