• Wed. Mar 12th, 2025

इ एम ए के केन्द्रीय कार्यालय में एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सको की बैठक आहुत‌ की गयी

ByAdmin

Feb 16, 2025

Haridwar इ एम ए के केन्द्रीय कार्यालय शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सको की बैठक आहुत‌ की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने बताया कि आगामी 23 फरवरी को इ एम ए इंडिया द्वारा संचालित एवं इंटरनेशनल काउंसिल आफ इ एच तथा अमेरिकन न्यूट्रीशनल मेडिकल एसोसिएशन यूं एस ए तथा केंद्रीय चिकित्सा परिषद आफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन दिल्ली से मान्यता प्राप्त बालाजी इंस्टीट्यूट एंड हास्पिटल अलीपुर का लोकार्पण तथा चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें ए एन एम ए यूं एस ए के चेयरमैन डॉ देवाशीष कुंडु तथा केंद्रीय चिकित्सा परिषद आफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन दिल्ली के रजिस्ट्रार डॉ एम आई खान मुख्य अतिथि होंगे ।

डॉ चौहान ने कहा कि लोकार्पण समारोह में चिकित्सको को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बेस्ट प्रेक्टिसनर अवार्ड तथा एप्रिसिएशन अवार्ड से पुरस्कृत किया जायेगा।

बैठक में डा सुनील अग्रवाल, डॉ ए पी अग्रवाल, डॉ एम टी अंसारी, डॉ ऋचा आर्य, डॉ हीना कुशवाहा, डॉ नीलम भारती, डॉ अशोक कुशवाहा, डॉ गुलाम साबिर, डॉ बी बी कुमार, डॉ चांद उस्मान, डा शमा परवीन, डॉ संजय मेहता, डॉ मनोज पंवार, डॉ लक्ष्मी, डॉ वी एल अलखानिया आदि उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *