• Tue. Jan 14th, 2025

एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी महोत्सव

ByAdmin

Jan 13, 2025

एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोहड़ी महोत्सव बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री ने छात्रों और उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए लोहड़ी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोहड़ी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भर देता है। उन्होंने छात्रों को इस पर्व के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद प्रबंध समिति की प्रबंधक डॉक्टर वीणा शास्त्री ने लोहड़ी के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लोहड़ी किसानों और मेहनतकश लोगों का त्योहार है, जो नई फसल की कटाई के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने छात्रों से अपनी परंपराओं और संस्कृति को सहेजने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में प्रबंध समिति की निर्देशिका डॉक्टर विशाखा कुमार ने कहा कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक संदेश है कि हमें एकजुट रहकर खुशियां बांटनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान लोहड़ी गीतों के माध्यम से पर्व का आनंद लिया। साथ ही, पारंपरिक तिल, गुड़ और मूंगफली से बनी मिठाइयों का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलम बक्शी ने सभी लोहड़ी के माध्यम से छात्रों को भारतीय परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर पवित्र अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर सभी ने सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

एमसीएस बाल विद्यापीठ का यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए शिक्षाप्रद रहा, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का भी अवसर प्रदान किया। लोहड़ी महोत्सव ने पूरे विद्यालय में उत्साह और सकारात्मकता का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों को प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में विनीत कुमार अग्रवाल, कुंडल कार्की, ऋतु सिंह, राखी राणा, शिवानी जोशी,टीना शर्मा,राहुल कश्यप, शिवानी गौड़, दीपा पुनिया, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, मनीषा आहूजा,शमिता तिवारी, ब्रह्मदेव शर्मा, वर्णिका चौहान, अर्चना त्रिपाठी, सीमा रानी, विकास कवि, चरणजीत कौर, जूही लालवानी, शालिनी राणा, सारिका मित्तल, पूजा रानी, दीपिका शर्मा, प्रियंका चानना, शिल्पा रानी, ललित शर्मा, प्रियंका जोशी, आस्था सहगल, आरती सैनी, रोशनी, रूपा विश्नोई, अश्विका, नीति आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *