एम सी एस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य गतिविधियों से संबंधित एवं सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन 10 दिसंबर, 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों को अपनी क्षमताओं को निखारने का अवसर मिलता है और यह उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देती है।
प्रदर्शनी में छात्रों ने वाणिज्य और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और सोच के आधार पर विभिन्न आर्थिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक मुद्दों पर आधारित मॉडल्स और प्रदर्शन किए, जो दर्शकों को बहुत आकर्षित कर रहे थे। प्रदर्शनी में विभिन्न रंग-बिरंगे पोस्टर, चार्ट और डिजिटल प्रेजेंटेशन भी दिखाए गए, जिनसे समाज के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिली।
इस अवसर पर स्कूल की निदेशक डॉ. विशाखा कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को न केवल अकादमिक ज्ञान मिलता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का भी अनुभव होता है। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्यों के प्रति सच्चे और ईमानदार रहने की प्रेरणा दी।
प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने भी इस कार्यक्रम के महत्व को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के अनुसार एम० सी० एस० स्कूल के प्रांगण में विज्ञान, वाणिज्य गतिविधियों से सम्बंधित एवं सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी बच्चों ने अपने सम्बंधित अध्यापिकाओं के सहयोग से प्रस्तुत की | प्रदर्शनी में 35 एक्ज़िबिटस विज्ञान से सम्बंधित लगाये गए जिनको विज्ञान की अध्यापिकाओं क्रमशः शमिता तिवारी एवं गीतांजली जोशी ने निर्देशित किया और रचना के लिए प्रोत्साहित किया |
इसी तरह वाणिज्य से सम्बन्धित 18 एक्ज़िबिटस प्रदर्शनी ने प्रस्तुत किया गए जिन्हें वाणिज्य विषय की अध्यापिका टीना शर्मा ने निर्देशित और सृजन के लिए प्रोत्साहित किया |
इसके अतिरिक्त चरणजीत कौर ने सामाजिक विज्ञान की 7 एक्ज़िबिटस प्रस्तुत की |
प्रदर्शनी को अनेक अभिभावकों ने देखा, सराहा और एक अभिभावक तो यह कहते सुने दिए कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर वैरायटी कार्यक्रम की तरह विज्ञान प्रदर्शनी भी स्कूल की एक शानदार अभिव्यक्ति है |
प्रदर्शनी में अनिकेत, अधिराज, भरत, तन्मय, अनुज, रीतांजलि, उर्वशी, शिवांगी, योगिता, कनिष्का, दक्ष, दिव्या, सौरभ, अभय, पीयूष, नमन, अंश, अनमोल, आस्था, अर्जिता, गरिमा, नव्या, भानुप्रिया, संध्या, गगन, अंशिका, रिया, रुद्रिका, नैतिक, हार्दिक, मानविक, आयुष, आकाश, नैंसी आदि छात्र-छात्राओं ने अपने अपने एक्ज़िबिटस प्रस्तुत किये |
कार्यक्रम के अंत में, छात्रों और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि ऐसी प्रदर्शनी भविष्य में भी आयोजित की जाएगी ताकि बच्चों के समग्र विकास में और योगदान मिल सके।
इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ० अशोक शास्त्री, डॉ० वीणा शास्त्री, स्कूल की निदेशिका डॉ० विशाखा कुमार, प्रधानाचार्या नीलम बख्शी, विनीत कुमार अग्रवाल, ऋतु सिंह आदि उपस्थित रहे |