• Tue. Oct 21st, 2025

एम सी एस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव का भव्य आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

ByAdmin

Oct 18, 2025

हरिद्वार। एम सी एस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगी, विविध प्रकार की सुंदर रंगोलियों से सुसज्जित हो उठा, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास और उमंग की भावना जागृत हो गई।

इस आयोजन में बच्चों ने पारंपरिक दीपोत्सव से जुड़ी रंगोली के साथ-साथ पर्यावरण, शिक्षा और भारतीय संस्कृति से संबंधित आकृतियाँ भी बनाईं, जिनमें उनकी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। बच्चों ने समूहों में मिलकर कार्य किया, जिससे उनमें सहयोग की भावना भी विकसित हुई।

प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और हमारी संस्कृति से उन्हें जोड़ती हैं।

प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री ने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा बच्चों ने जिस तरह से रंगों के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट की हैं, वह अत्यंत सराहनीय है।

निदेशिका डॉ. विशाखा कुमार ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता बढ़ती है।

प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा रंगोली के माध्यम से बच्चों ने दीपोत्सव की भावना को जीवंत कर दिया है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यार्थियों में आराध्या, नंदनी जोशी, सांची, तनुजा, कृतिका, मीताक्षी, रिदान, भाव्या, अवनि सैनी, ऋधिमा दुबे, कनिष्का, दर्श शर्मा, जैदित्य, आदर्श, चित्राक्षी जोशी, पूर्वी महेश्वरी, हर्षद, वेदांश, भक्ती शर्मा, माहि शर्मा, अनुज, अनंत, ऋषभ, शिवाय, अधिराज, अवनि भारद्वाज, श्रिष्टी कश्यप, वीरा सूद, पियूष, मनस्वी सिंघल, ओनिक, संचित कुमार, शौर्य, मिश्रा, रूहानी, शगुन, कृष्णा राठौर, मयंक मौर्य, श्रेयांशी गुप्ता, राशी, अंशिका भारद्वाज, एंजल, आरव सक्सेना, शिवन्या, रिया छिल्लर, कृष्णा, युवराज, मयूरी, मानवी कुशवाहा, स्वर्णिका, आरोही, साक्षी, पीयूष, अवनी कश्यप, अवनी, यशिका, मान्या, अनाया, रितिका आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *