• Tue. Oct 21st, 2025

एसएमजेएन पीजी कॉलेज में दीपावली मिलन समारोह आयोजित, पत्रकारिता को मिलेगा नया आयाम

ByAdmin

Oct 21, 2025

*दीपावली केवल दीप जलाने का नहीं, आत्मिक अंधकार को मिटाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का पर्व है: श्रीमहंत रविंद्र पुरी*

हरिद्वार। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर मंगलवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज के सभागार में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसमें हरिद्वार के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों और कॉलेज के प्राध्यापकों ने भाग लिया।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्मिक अंधकार को दूर कर समाज में एकता, सद्भाव और सकारात्मकता फैलाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय, अंधकार पर प्रकाश की जीत और नकारात्मकता पर सकारात्मक सोच की स्थापना का प्रतीक है।

उन्होंने इस अवसर पर गर्व के साथ बताया कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हमेशा से बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देता आया है। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक होना इस बात का प्रमाण है कि समाज में अब नारी शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव आया है।

समारोह के दौरान एक अहम घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में जल्द ही पत्रकारिता एवं जनसंचार (मास कम्युनिकेशन) का कोर्स शुरू किया जाएगा। यह कोर्स विशेष रूप से उन युवाओं और कार्यरत पत्रकारों के लिए निःशुल्क होगा, जो पत्रकारिता में करियर बनाना चाहते हैं। श्रीमहंत ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, इसलिए पत्रकारों को सत्य, निष्पक्षता और समाजहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना चाहिए।

शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि समाज को दिशा देने में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडेय और संजय आर्य ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मीडिया आज केवल खबर देने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक बदलाव का प्रमुख साधन बन चुका है। ऐसे में पत्रकारिता शिक्षा को बढ़ावा देना एक सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम के दौरान एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी पत्रकारों और अतिथियों का स्वागत किया और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आत्मीयता, संस्कृति और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनीकांत शुक्ल, सुनील पांडेय, संजय आर्य, अमित शर्मा, प्रमोद गिरि, महताब आलम, मनीष कुमार, राजेश वालिया, ज्ञान प्रकाश पांडेय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *