• Wed. Jan 1st, 2025

एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नशे की खेप पर बार

ByAdmin

Dec 29, 2024

*ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत ANTF टीम हरिद्वार व पथरी पुलिस ने मेडिकल पर मारा छापा*

*मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था, नशे के इंजेक्शनों का काला कारोबार*

*आरोपी के कब्जे से 66 नशे के इंजेक्शन व 3300 नशे की गोलियां बरामद*

*नशे के अवैध कारोबार के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही से स्थानीय लोगों नें भी प्रशंसा ज़ाहिर की*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में ANTF टीम हरिद्वार को हाल ही में सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर का मालिक नशे के इंजेक्शन व दवाईयां बेचने का काम करता है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर की जाँच की गई तो पाया कि स्टोर संचालक बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था जो मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे से सम्बन्धित ड्रग्स आदि के अवैध कारोबार में लिप्त था, तथा नशे में लिप्त लोगों को नशीले इंजेक्शन और दवाइयाँ बेचता था ।

दिनांक 28/12/24 को ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर पर ANTF टीम व थाना पथरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की व छापेमारी के दौरान मैडिकल स्टोर से नशे के 66 इंजेक्शन व 3300 नशे की गोलियां बरामद की गयी।

पुलिस टीम के द्वारा जानकारी ली गई तो पता लगा जिन लोगों से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाइयाँ ख़रीदी जाती थी उनके ख़िलाफ़ जाँच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।

आरोपी के विरुद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*

1. सहवान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी का विवरण*

1- 66 इंजेक्शन (Tramadol BP 2ML),

2-10 पत्ते (कुल 300 गोली)

3-Lorazepam Tablet l.P Ativan 2 MG,300 पत्ते (कुल 3000 गोलियां)

4-Alprazolam Tablet’s lP Zany 0.5

*पुलिस टीम*

1- उ.नि.रंजीत तोमर (ANTF)

2-उ.नि.सुधांशु कौशिक

3-हे.कां.मुकेश (ANTF)

4-हे.कां. राजवर्धन (ANTF)

5- कां. जयपाल चौहान

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *