• Tue. Aug 26th, 2025

ऑल ओवर चैंपियन बना देहरादून, बास्केटबॉल स्टेट चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन

ByAdmin

Aug 24, 2025

हरिद्वार, कनखल – शिवडेल पब्लिक स्कूल, कनखल में आयोजित चार दिवसीय उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में देहरादून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला:

फाइनल मुकाबला देहरादून और टिहरी के बीच खेला गया, जिसमें देहरादून की टीम ने 57-45 से शानदार जीत दर्ज की।

बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला:

बालिका वर्ग में देहरादून की टीम ने नैनीताल को 39-19 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के मैचों में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘खेलो इंडिया’ मुहिम से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश में खेलों को लेकर सकारात्मक नीति अपना रहे हैं।”

बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैय्यर ने अतिथियों का स्वागत किया और विजेता टीम को बधाई शुभकामनाएं दी।

समारोह में खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैय्यर, जिला चेयरमैन रवि बजाज, मनदीप ग्रेवाल, विकास तिवारी, मयंक शर्मा, प्रेस क्लब महामंत्री दीपक मिश्रा, गुलशन अदलखा, मयंक मल्होत्रा, प्रकाश केशवानी, नीरज त्यागी, अर्श नैयर, अविनाश झा, इंद्रेश गौड़, मनोरम शर्मा एवं आलोक चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *