*गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी 05 मोटरसाइकिलें बरामद, 01 विधि विवादित किशोर हिरासत में*
*पुलिस ने चैकिंग के दौरान विधि विवादित किशोर को पनियाला लाठरदेवा कट से पकड़ा*
*किशोर की निशानदेही पर 05 मोटरसाइकिल बरामद*
हरिद्वार में वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रूड़की को विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
आदेशों के अनुपालन में गंगनहर पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
दिनांक 31.07.2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पनियाला लाठरदेवा कट क्षेत्र से एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया, जो लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पाया गया। किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने 05 मोटरसाइकिलें को रिकवर की।
उक्त किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर अमल में लाई जा रही है।
*बरामद मोटरसाइकिलें-*
1. सुपर स्प्लेंडर (काला)
UP11BK8634
मुकदमा अपराध संख्या-340/2025
2. मोटरसाइकिल
UK07FM2668
मुकदमा अपराध संख्या 332/2025
3. स्पलेंडर प्लस (काला) – बिना नंबर | मुकदमा अपराध संख्या: 337/2025
4. दो अन्य मोटरसाइकिलें – जिनके संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है।
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी
2. उप निरीक्षक नवीन कुमार
3. उप निरीक्षक श्रीमती करुणा रोकली
4. अपर उप निरीक्षक मनीष कवि
5. हेड कांस्टेबल बृजकिशोर
6. हेड कांस्टेबल इसरार
7. कांस्टेबल अजय बिष्ट