• Wed. Oct 22nd, 2025

कश्यप समाज आश्रम के वार्षिक सम्मेलन में मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित, शिक्षा और एकजुटता पर दिया गया जोर

ByAdmin

Oct 5, 2025

हरिद्वार।

कश्यप समाज आश्रम, हरिद्वार के 35वें वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को महर्षि कश्यप घाट पर धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सतीश कुमार कश्यप ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज राजनीतिक और सामाजिक रूप से आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें और समाज को प्रगति की ओर ले जाएं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप ने युवाओं को नशा छोड़ने और एकजुट होकर समाज के विकास में भागीदार बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती तभी संभव है जब युवा जागरूक और संगठित हों।

अजीतपुर के पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप ने समाज की राजनीतिक भागीदारी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कश्यप समाज की संख्या लाखों में होने के बावजूद राजनीतिक प्रतिनिधित्व नगण्य है। उन्होंने समाज से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

इस अवसर पर कश्यप समाज आश्रम हरिद्वार के अध्यक्ष बुद्ध सिंह कश्यप, महामंत्री जुगेंद्र सिंह कश्यप, अंकुश राज, पवन कश्यप, ऋषिपाल कश्यप, राजबीर कश्यप, बिशनपाल कश्यप सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *