हरिद्वार/ कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर माया देवी, भैरव मंदिर, बाल्मिकी मंदिर और रविदास मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर अमरेश बालियान ने कहा कि बीजेपी सरकार कॉरिडोर लाकर व्यापारियों का उत्पीड़न करना चाहती है। धर्मनगरी में स्मैक का नशा बहुत फलफूल रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और उन्हें नशे की तरफ गिराया जा रहा है। विधायक रवि बहादुर और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जैसा सहयोग उन्हें मिला ऐसा ही अमरेश बालियान और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों को जनता देगी। अपने कार्यकाल में उन्होंने बहुत विकास और जनहित के कार्य करवाए जिसका लाभ इस चुनाव में कांग्रेस को होगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, राजबीर सिंह चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, अंजू मिश्रा, दीपिका गुप्ता, तनिषा गुप्ता, सरोज, सुमन, कमलेश, प्रियंका चौहान, राजीव भार्गव, सुनील कुमार, जेपी सिंह, शालू आहूजा, समर्थ अग्रवाल, नीतू बिष्ट, याज्ञिक वर्मा, निखिल सौदाई, उदयवीर सिंह चौहान, विशाल प्रधान, मनोज सैनी, अश्विन कौशिक, ओपी चौहान, कैलाश प्रधान, उपेंद्र कुमार, विकास चंद्रा, शहजाद, बीएस तेज़ियान, सत्येंद्र वशिष्ठ, अंकित चौहान, अमित राजपूत, सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।