• Wed. Jul 30th, 2025

कांवड़ मेला सहयोग के लिए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने दिए 25 लाख रुपये

ByAdmin

Jul 12, 2025

हरिद्वार, 12 जुलाई। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के समीप स्थित श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में सहयोग हेतु 25 लाख रुपये का चेक हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के सचिव मनीष सिंह तथा उपजिलाधिकारी (सदर) जितेंद्र कुमार को सौंपा।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में आयोजित कांवड़ मेले में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हर साल प्रशासन को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 25 लाख रुपये की राशि ट्रस्ट की ओर से दी गई है।

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को भी प्रोत्साहित करती है। प्रशासन और आम जनता के सहयोग से यह विशाल आयोजन सफल होता है। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा हर संभव सहयोग किया जाता रहेगा।प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज द्वारा किए गए सहयोग की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री महंत राजगिरि,अनिल शर्मा, आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *