आगामी परीक्षाओ के मद्दे नज़र,महाविद्यालय की व्यवस्था सें हुए संतुष्ट कुलसचिव
हरिद्वार 10 मई, 2025
श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाही थौल , टिहरी गढ़वाल के कुलसचिव प्रो. दिनेश चन्द्र द्वारा आगामी 13 मई से तीनों पालियों में प्रारम्भ होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं, विश्वविद्यालय के मूल्याकंन केन्द्र व संग्रहण केन्द्र के सम्बन्ध में महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा नियंत्रण कक्ष एवं अध्ययन कक्ष का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं की परीक्षा आवेदन पत्र में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बन्धित समस्याओं से कुलसचिव को अवगत कराया गया जिस पर कुलसचिव ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. दिनेश चन्द्रा ने महाविद्यालय प्रबन्धन, विशेषतौर पर प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रो. सुनील कुमार बत्रा के कुशल दिशा निर्देशन में एस.एम.जे.एन. कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रो. सुनील कुमार बत्रा की कार्यकुशलता के चलते विश्वविद्यालय द्वारा एस.एम.जे.एन. कॉलेज को निरन्तर मूल्याकंन केन्द्र व संग्रहण केन्द्र बनाया जा रहा है। कुलसचिव प्रो. चन्द्रा ने कहा कि महाविद्यालय को और अधिक संरक्षित, समृद्ध व सुव्यवस्थित कर शैक्षणिक माहौल को स्तरीयता प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है तथा निरीक्षण इसी अभियान का हिस्सा है।
इस अवसर पर मुख्य परीक्षा प्रभारी डॉ मन मोहन गुप्ता, सह परीक्षा प्रभारी प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, डॉ मनोज कुमार सोही, डॉ शिवकुमार चौहान ,वैभव बत्रा , एम सी पांडेय, रुचिता सक्सेना आदि उपस्थित रहे।