• Thu. Nov 21st, 2024

गायत्री बन माला मंडल द्वारा देव उठावनी एकादशी पर तुलसी शालिग्राम विवाह अनुष्ठान्न सम्पादित हुआ

ByAdmin

Nov 12, 2024

गायत्री बन माला मंडल श्रवण नाथ नगर हरिद्वार की कार्य कत्रियां द्वारा देव उठावनी एकादशी पर भजन कीर्तन कर तुलसी शालिग्राम विवाह अनुष्ठान्न सम्पादित किया गया, उल्लेखनीय है कि मंडल प्रति वर्ष पूर्ण विधि विधान से तुलसी शालिग्राम विवाह पूर्ण यज्ञ हवन अनुष्ठान्न के साथ करता चला आ रहा है।

मंडल की संयोजिका समाज सेविका कुसुम त्रिखा ने इस दौरान तुलसी शालिग्राम विवाह का महत्व बताते हुए समझाया कि इस यज्ञ अनुष्ठान को करने से जिन घरों में विवाह आयोजन हेतू विलंब होता है अथवा विघ्न पड़ता रहता है वहां तुरंत विवाह आदि कार्य नारायण कृपा से शीघ्र व शांति पूर्वक संपादित हो जाते हैं, जिस घर में तुलसी का पौधा आंगन में स्थापित किया जाता है व तुलसी पूजा अर्चन किया जाता है वहां नकारात्मक उर्जा कभी विद्यमान नहीं रहती, वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहता है जिससे कभी कोई बाधा व विघ्न क्लेश आदि कभी उत्पन्न नहीं होते हैं इस दौरान ‘गुणकारी तुलसी ‘ पुस्तिका भी समस्त प्रतिभागियों को वितरित की गयी।

इस दौरान कावेरी बाली, प्रीति भाटिया, शुकिला सूद, कुसुम त्यागी, पुष्पा धीमान, रेखा, स्मृति आदि ने अनुष्ठान में प्रतिभाग किया.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *