• Mon. Dec 22nd, 2025

जर्मनी की सिटी फ्रैंकफर्ट की संसद में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मां गंगा की महिमा को लेकर संबोधन दिया

ByAdmin

Dec 21, 2025

हरिद्वार/ जर्मनी। जर्मनी की सिटी फ्रैंकफर्ट की संसद में आज श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मां गंगा की महिमा को लेकर संबोधन दिया, यह पहले मौका था जब किसी भारतीय ने जर्मनी जाकर फ्रैंकफर्ट पार्लियामेंट में मां गंगा की महिमा को लेकर संबोधित किया , मां गंगा को लेकर जर्मनी फ्रैंकफर्ट संसद में जल एवं जीवन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीगंगा सभा हरिद्वार के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था,तन्मय वशिष्ठ ने आज संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा हमारे लिए नदी न होकर एक दैवीय मां है जिनका धरती पर अवतरण संपूर्ण मानवता के पालन पोषण और मोक्ष प्रदान करने के लिए हुआ है, एक हिंदू के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी धार्मिक अनुष्ठान एवं धार्मिक कार्य मां गंगा के जल के बिना पूर्ण नहीं होते हैं, मां गंगा हमारे पापों को हरते हुए हमें आध्यात्मिक एवं आत्मिक रूप से शुद्ध व पवित्र करती है। जिससे हम एक सात्विक एवं संस्कारी सोच के साथ इस समाज में अपना योगदान दें, मां गंगा का धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक एवं देश के लिए आर्थिक महत्व भी बहुत बड़ा है, मां गंगा पूरी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बिना किसी भेदभाव के एक सूत्र में पिरोते हुए गोमुख से गंगासागर तक अपनी यात्रा तय करती है।

पर्यावरण की दृष्टि से भी मां गंगा भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है भारत देश की कुल आबादी की लगभग 40% आबादी गंगा बेसिन में निवास करती है ,इतनी बड़ी आबादी की जल की आवश्यकताओं की आपूर्ति भी मां गंगा करती है, मां गंगा के बिना भारत के अस्तित्व की कल्पना करना भी संभव है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से फ्रैंकफर्ट के सांसद राहुल कुमार , सांसद सिल्विया कुंज़, जॉर्ज बॉक्सहाइमर, ताबियास मैनफ्रेड , उर्सुला श्मिड्ट, करिन केलरमैन, हिंदू मंदिर सभा के अध्यक्ष किशन अग्रवाल, संजय कपूर अध्यक्ष अफ़ग़ान हिंदू गुरद्वारा सभा , कश्मीरा भुट्टा अध्यक्ष रविदास गुरद्वारा , सीमा शर्मा अध्यक्ष हिंदू वाहिनी सभा , डॉ पाटी आदि उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *