• Wed. Oct 22nd, 2025

जल्द बनेगा रामानंद इंस्टिट्यूट उत्तराखण्ड मुक्त विश्‍वविद्यालय का अध्ययन केंद्र

ByAdmin

Oct 8, 2025

आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को उत्तराखण्ड मुक्त विश्‍वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक बृजेश कुमार बनकोटी ने रामानंद इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज एवं संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने कहा की रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट को उत्तराखण्ड मुक्त विश्‍वविद्यालय का जल्द ही अध्ययन केंद्र बनाने की औपचारिकताएं संपन्न करा कर अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा। रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में वार्षिक खेलो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में उत्तराखण्ड मुक्त विश्‍वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक बृजेश कुमार बनकोटी ने वॉलीबॉल मैच के दौरान अवगत कराया। बृजेश कुमार बनकोटी ने संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज का धन्यवाद किया और बताया की किस प्रकार सभी छात्र इसका फायदा उठा सकते हैं। उत्तराखण्ड मुक्त विश्‍वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक बृजेश कुमार बनकोटी ने सभी खेलने वाले छात्रों का भी उत्साहवर्धन किया। संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सभी छात्रों को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, सचिन विश्नोई, डॉ रोहित,डॉ ज्योति, अमित, हिमांशु, कविता, संदीप, संगीता, श्वेता, मंजीत, डॉ अनुराधा, कनिष्का, प्रज्वल, विश्वजीत, पवन, संजय, सौरभ, शिखा, शिवांगी, भाग्यलक्ष्मी, निकिता, मनविंदर, निकिता, आरती, नेहा, मोनिका, प्रियांशु, गरिमा,नीतू, हेमंत,मनीषा, वैशाली, कुनिका, मितांशी, निहारिका एवं सभी अन्य अध्यापकगण मौजूद रहें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *