*थाना बहादराबाद में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर*
*शिविर में 45 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण*
*जया मैक्सवैल अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य स्तर पर सुधार के जवानों को दिए सुझाव*
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशन में आज जया मैक्सवेल अस्पताल हरिद्वार के समन्वय से थाना बहादराबाद परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया।
जॉच शिविर में डॉक्टर आकाश व सहयोगियों द्वारा थाना परिसर में 45 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। डॉक्टरों द्वारा पुलिस कर्मचारियों का BP, Puls, SPO2, Temp., RBS, ECG, ब्लड टैस्ट कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपने सुझाव दिए। जया मैक्सवैल अस्पताल द्वारा पुनः स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन करने की इच्छा जताई।