• Fri. Jul 4th, 2025

जिलाधिकारी और एस एस पी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ByAdmin

Jun 28, 2025

*हरिद्वार 28 जून 2025*

*कावंड यात्रा को सुगम ,सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद

*मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी की रेख – देख में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान*

*मेला क्षेत्र के अंतर्गत किए गए अतिक्रमण जिसमें बिना अनुमति के लगाए गए खोके,रेहड़ी, ठेली को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल की निगरानी में हटाया गया*

राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्र को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारीयों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

*मेला क्षेत्र में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान*

कावंड यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ साफ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में आज सीसीआर,रोड़ी बेलवाला मैदान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए तथा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए मेला क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा होने ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में काफी गंदगी एवं कचरा एकत्रित हो रखा है उसे एक सप्ताह के भीतर साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

*मेला क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रेख-देख में हटाया गया*

कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के लगाया गए खोके,फड़ और ठेली को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं पुलिस को निर्देश दिए है कि मेला क्षेत्र में बिना अनुमति और अवैध रूप से  संचालित हो रही दुकानों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए, उन्होंने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र एवं हरकी पौड़ी, चमगादड़ टापू,पंतद्वीप मैदान,पुलो एवं अन्य किसी भी मेला क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण किया गया है उससे तत्परता से हटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि मेला क्षेत्रों में संचालित हो रही अवैध दुकानों से आवाजाही बाधित होती हैं,जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं जाम की स्थिति बनी रहती है इसके लिए जरूरी है कि मेला क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी दशा में अवैध दुकानों का संचालन न किया जाए।इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम,पुलिस एव संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से मेला क्षेत्र का मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,एसपी सिटी पंकज गैरोला,एचआरडीए सचिव मनीष सिंह,उप जिलाधिकारी जितेंद्र चौधरी,तहसीलदार सचिन कुमार,एसएनए ऋषभ उनियाल,सीओ सिटी शिशुपाल नेगी,एसएचओ नगर कोतवाली रितेश शाह आदि अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *