• Thu. Nov 21st, 2024

जिला जज ने जिला कारागार में बन्दियों द्वारा निर्मित वस्तुएँ व बाल सम्प्रेशण गृह मेें बालकों द्वारा बनाये गये कलाकृतियों की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

ByAdmin

Nov 21, 2024

*हरिद्वार* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के द्वारा जिला कारागार में बन्दियों द्वारा निर्मित वस्तुएँ व बाल सम्प्रेशण गृह मेें बालकों द्वारा बनाये गये कलाकृतियों की एक प्रदर्षनी न्यायालय परिसर हरिद्वार में लगाई गई जो 23.11.2024 तक चलेगी। प्रदर्षनी का षुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीष श्री प्रषांत जोषी द्वारा किया गया इस अवसर पर मीडीया बंधुओं से वार्ता कर जनपद न्यायाधीष द्वारा कहा गया कि चूँकि आम जनता की पहुँच कारागार तक नहीं हो पाती है जिस कारण से इस प्रदर्षनी का आयोजन किया गया है। वस्तुओं की बिक्री से एक तरफ तो बन्दियों का मनोबल बढ़ेगा तथा कारागार की आय भी बढ़ेगी। तथा भविश्य में प्रयास करेंगे ऐसी प्रदर्षनियों अलग-अलग स्थानों पर हो सके। तथा आगामी 14.12.2024 को लगने वाली राश्ट्रीय लोक अदालत के विशय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक लोक अदालत में निपटान होने वाले वादों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैै। लोक अदालत में सुलाह समझौते के आधार पर व समनीय मामलाओं का निपटारा कराया जा सकता है। लोक अदालत में निर्णित हुए वादों की अपील भी नहीं होती है। जिन पक्षकारों के मामले उपरोक्त की श्रेणी में आते हैं वह वादकारी 14.12.2024 को राश्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अपने वाद का निपटारा कर सकते हैं। प्रदर्षनी में अपर जिला जज प्रथम श्रीमती अंजू श्री जुयाल, स्पेषल फास्ट ट्रैक पोक्सो कुसुम साहनी, अपर जिला जज द्वितीय संजीव कुमार, अपर जिला जज तृतीय अनिरूध भट्ट, स्पेषल फास्ट ट्रैक कोर्ट चन्दमणि राय,, परिवार न्यायाधीष श्रीमती रमा पाण्डे, षिवाकांत द्विवेदी, सिविल जज वरिश्ठ प्रभाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तथा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, लक्सर व रूडकी से समस्त न्यायिक अधिकारी गण ने सांयकालीन इस प्रदर्षनी में षिरकत की ।

इस अवसर पर जिला वार संघ के अध्यक्ष नमित षर्मा ने कहा कि बन्दियों व सुधार गृह में बालकों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं व कलाकृतियों की प्रदर्षनी लगाने से आम जनता को पता चलेगा कि जेल में बन्दियों का कार्य क्षमता का विकास भी होता है। इस अवसर पर जिला वार संघ के काफी अधिवक्ता जिनमें तरसेम चौहान, कुलदीप सिंह, अविनाष षर्मा, प्रवीण चौहान, संजय चौहान, नीरज धारीवाल, आदेष चौहान, सुनील षर्मा, अजरा कोमल, संगीता भारद्वाज, जिगर श्रीवास्तव, दिक्षा सिंह, सीमा चौहान, राकेष सैनी, भारत भूशण, संतोश कुमार चन्द्रा, मनोज धिमान, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे व प्रदर्षनी से सामान क्रय किया। प्रथम दिवस ही लगभग 74 वस्तुओं की बिक्री हुई व लगभग 50 वस्तुओं को बुक किया गया। प्रदर्षनी 23.11.2024 तक लगी रहेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *