• Thu. Oct 23rd, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने लिया श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से आशीर्वाद

ByAdmin

Oct 1, 2025

हरिद्वार, बुधवार — श्रवण नाथ मठ में आज जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर धार्मिक, सामाजिक एवं विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार एक आध्यात्मिक नगरी है, और यहां के जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे धर्म और संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ जनहित के कार्यों को भी प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास में संत समाज का मार्गदर्शन सदैव उपलब्ध रहेगा। श्रीमहंत ने यह भी कहा कि संतों और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय बना रहना आवश्यक है ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें संत समाज का आशीर्वाद मिलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वे हरिद्वार की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और धर्मनगरी की गरिमा को बनाए रखने के लिए संतजनों से निरंतर मार्गदर्शन लेते रहेंगे। चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *