• Wed. Feb 5th, 2025

डीएम, एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के बाद रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया

ByAdmin

Jan 22, 2025

हरिद्वार दिनांक 22 जनवरी, 2024- जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार, बीएसएम कॉलेज रुड़की, तहसील लक्सर, इंटर कॉलेज भगवानपुर पहुॅचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया।

जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों को पूरी निश्ठा, ईमानदारी वा पारदर्शिता से कुशलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होंने मतदान पार्टियों को निर्देश दिये कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नियमानुसार समाधान किया जाये। समस्या समाधान में अपने विवेक के स्थान पर आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही किया जाये।

जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाये तथा निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाये।

नगर निगम हरिद्वार में मतदान हेतु 193 मतदान पार्टियों, नगर निगम रूड़की की 161 मतदान पार्टियों, नगर पालिका परिशद मंगलौर की 43 मतदान पार्टियां, नगर पालिका परिशद लक्सर की 24 मतदान पार्टियां, नगर पालिका परिशद शिवालिक नगर की 40 मतदान पार्टियों, नगर पंचायत लंढौरा की 16, नगर पंचायत झबरेड़ा की 11, नगर पंचायत भगवानपुर की 18, नगर पंचायत पिरान कलियर की 20, नगर पंचायत ढण्डेरा की 25, नगर पंचायत पाडली गुजर की 21 पार्टियां अर्थात जनपद की सभी पार्टियों के कुशलतापूर्वक पहुंचने पर जिलाधिकारी ने संतोश व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने बिना किसी प्रलोभन के अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की तथा शुभिन्नक चिन्ह (मोहर) का उपयोग बहुत ही सावधानी से करने को कहा ताकि मत रद्ध न हो सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *