• Sun. Aug 31st, 2025

डीएवी पब्लिक स्कूल और आचार्य कुलम बने जिला बास्केटबॉल चैंपियन

ByAdmin

Jul 15, 2025

हरिद्वार, 14 जुलाई

लक्सर रोड स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक और बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में जिले भर की अनेक प्रतिभाशाली टीमों ने भाग लिया।

बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल और आचार्य कुलम आमने-सामने थे। डीएवी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया और 55-16 के भारी अंतर से जीत दर्ज की। डीएवी के खिलाड़ियों ने पहले क्वार्टर से ही आक्रामक खेल दिखाया और आचार्य कुलम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इस शानदार जीत के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग की चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में आचार्य कुलम और डीएवी पब्लिक स्कूल की टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पूरे मैच में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रहीं, लेकिन अंत में आचार्य कुलम की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 42-32 से मुकाबला जीत लिया और बालिका वर्ग की विजेता बनी।

विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि मयंक भजोराम ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा, “खेलों में भाग लेना और अनुशासित जीवन अपनाना युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा, “खेल न केवल शारीरिक रूप से व्यक्ति को मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी उसे सशक्त करते हैं। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बराबर भाग लेना चाहिए।”

डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हरिद्वार से ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करें। हम भविष्य में और भी बेहतर आयोजन की दिशा में कार्यरत हैं।”

एसोसिएशन के चेयरमैन रवि बजाज ने कहा, “खिलाड़ियों में निरंतर सुधार और अनुशासन जरूरी है। हार से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उसे सीख के रूप में लेना चाहिए।”

सचिव संजय चौहान ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी स्कूलों, कोचों, खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में और अधिक व्यापक स्तर पर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

इस अवसर पर शिवडेल स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद बंसल, आलोक सिंह, विपिन मलिक, मनोरम शर्मा, गिरीश घड़ियाल, लक्ष्य शर्मा, इंद्रेस गॉड, अकांश शर्मा, निरंजन मिश्रा और अमन कुमार कमल सहित कई गणमान्य अतिथि एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा से परिपूर्ण वातावरण में हुआ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *