
हरिद्वार, 22 दिसंबर 2025: रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, ज्वालापुर के मैनेजमेंट एंड कॉमर्स विभाग में कार्यरत डॉ. ज्योति सिंह को बेंगलुरु में आयोजित 76वीं ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें ‘बेस्ट बिजनेस एकेडमिक ऑफ द ईयर अवार्ड 2025’ के अंतर्गत सिल्वर मेडल से नवाजा गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मेलन भारतीय वाणिज्य संघ (इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर से 1500 से अधिक स्कॉलर्स, प्रोफेसर्स और रिसर्चर्स ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। डॉ. ज्योति सिंह का रिसर्च पेपर ‘डिजिटल मार्केटिंग एंड कंज्यूमर बिहेवियर टुवर्डस सस्टेनेबल व्हीकल्स’ को जूरी ने अत्यंत सराहनीय माना, जिसके आधार पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। उनका यह शोध डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से उपभोक्ताओं के सस्टेनेबल वाहनों (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आदि) की ओर व्यवहार को समझने पर केंद्रित था, जो वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों के संदर्भ में बेहद प्रासंगिक है।
इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत डॉ. रविंद्र पुरी जी ने डॉ. ज्योति सिंह को विशेष रूप से ‘एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. ज्योति सिंह ने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट शोध से न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त की है, बल्कि रामानन्द इंस्टीट्यूट का नाम पूरे देश में रोशन किया है। चेयरमैन महोदय ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. मयंक गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर मनुज उनियाल, प्रिंसिपल सूरज राजपूत, प्रिंसिपल कुसुम लता तथा अन्य फैकल्टी मेंबर्स नवीन धीमान, शिल्पा, प्रियंका, श्वेता, निहारिका, सचिन विश्नोई, मनीषा, स्वप्निल, गरिमा और अश्वनी जगता आदि उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. ज्योति सिंह की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और संस्थान के गौरव को बढ़ाने के लिए उनका अभिनंदन किया।
रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट लगातार एकेडमिक और रिसर्च के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। डॉ. ज्योति सिंह जैसी प्रतिभाओं के योगदान से संस्थान उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है।