• Wed. Aug 6th, 2025

त्रासदी पर श्रीमहंत डॉक्टर रविंद्र पुरी महाराज की संवेदना

ByAdmin

Aug 5, 2025

हरिद्वार। उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में घटित त्रासदी ने पूरे प्रदेश को शोक में डाल दिया है। इस आपदा में हुए जनधन के नुकसान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत डॉक्टर रविंद्र पुरी महाराज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

डॉ. रविंद्र पुरी महाराज ने कहा, “धराली में हुई इस त्रासदी से मन अत्यंत व्यथित है। इस संकट की घड़ी में मैं पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी प्रभावित लोग सुरक्षित रहें और शीघ्र इस कठिन समय से उबर सकें।”

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन पूरी निष्ठा से लोगों की सहायता में जुटे हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे संयम बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *