वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह आज विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तथा उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल सेवानिवृत ले० ज० गुरमीत सिंह उपस्थित रहें। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो० ओंकार सिंह द्वारा रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, में वर्ष 2024 में एमoबीoएo पाठ्यक्रम की छात्रा कनिष्का कोहली को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया गया।
साथ ही बी ०फार्मा० पाठ्यक्रम प्रथम श्रेणी (ऑनर्स) से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों शशांक कुमार, अनुराग रावत, आर्यमान अरोड़ा, फ़राज़ खान, शिवम ओझा, सुमित गुसाईं,
व बी०टेक० प्रथम श्रेणी (ऑनर्स) में उत्तीर्ण करने पर सिविल ब्रांच के छात्र शिवांक कुमार एवं
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच की छात्रा साक्षी चौहान व सोनिया बोहरा को उपाधि प्रदान की गई।
संस्थान की इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और जिले का मान बढ़ाने पर बधाई दी।
संस्थान के निदेशक श्री वैभव शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।