• Tue. Sep 16th, 2025

देहरादून में SDRF का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, 200 छात्र-छात्राएं सुरक्षित निकाले गए

ByAdmin

Sep 16, 2025

देहरादून।

राजधानी में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सोमवार देर रात पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में अचानक पानी भरने से अफरा-तफरी मच गई। परिसर में करीब 200 छात्र-छात्राएं पानी से घिरकर फंस गए, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तुरंत हरकत में आ गई।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से एक रेस्क्यू टीम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना की गई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही तेज़ बारिश और गहरे पानी के बीच त्वरित रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

टीम ने बाढ़ जैसे हालात के बीच पूरी साहस और सूझबूझ के साथ ऑपरेशन चलाया। तेज़ बहाव और लगातार हो रही बारिश के बावजूद SDRF के जवानों ने सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव के दौरान राफ्ट और लाइफ जैकेट का उपयोग कर सभी को नजदीकी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

SDRF के अधिकारियों ने बताया कि पूरा अभियान पूरी तरह सफल रहा और किसी भी छात्र को चोट नहीं आई। टीम लगातार प्रभावित क्षेत्र की निगरानी कर रही है ताकि दोबारा कोई आपात स्थिति न बने।

देहरादून जिला प्रशासन ने SDRF के इस तेज़ और सफल बचाव अभियान की सराहना की है और लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें, तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *