• Mon. Dec 23rd, 2024

धूमधाम से संपन्न हुआ एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

ByAdmin

Nov 30, 2024

हरिद्वार, 30 नवम्बर। कनखल सतीकुंड स्थित एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

छात्र-छात्राओं द्वारा सृष्टि का सृजन तथा जीवन का प्रारम्भ, जिसमें सृष्टि के उत्पन होने से जीवन की प्रकिया प्रारम्भ होने तक की स्थिति सामूहिक नृत्य के रूप मे प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त विश्व में जो युद्ध चल रहे हैं, उनके दुष्परिणाम में माता पिता की मृत्यु के पश्चात, बच्चों की स्थिति को भी लघु नाटिका के रूप में संवेदना के साथ प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कबीर के जीवन वृतान्त पर आधारित लघु नाटिका तथा शेक्सपियर द्वारा लिखे गये नाटक किंग लेयर के एक कथानक को दृष्टान्त के रूप मे दिखाया गया। रबिन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित अत्यन्त प्रेम में समर्पण के अलावा, भारत रत्न प्राप्त भूपेन हजारिका द्वारा पालकी वालों के जीवन पर आधारित एक संवेदनशील सामूहिक नृत्य विशेष सराहाया गया। तीन से पांच साल तक के बच्चों की प्रस्तुतियो को भी खूब सराहना मिली। विद्यालय की पैतृक संस्था के चेयरमैन डा.अशोक शास्त्री और डा.वीणा शास्त्री ने अपने संबोधन में विद्यालय की उत्कृष्ठ शिक्षा और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। डा.अशोक शास्त्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षित करना नहीं है, बल्कि छात्रों को जीवन के हर पहलू में सक्षम बनाना है। डा.वीणा शास्त्री ने भी इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं। विशिष्ट अतिथि डा. एसएस जायसवाल ने कहा कि विद्यालय न केवल अकादमिक उपलब्धियों में अग्रणी है, बल्कि यहां के छात्र अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेलों में भी अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हैं। संस्था की निदेशक डा.विशाखा कुमार ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजनों की शिक्षकों ओर छात्रों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय के सामूहिक प्रयासों और सफलता का प्रतीक है। कार्यक्रम में एसएमजेएन कालेज के पूर्व प्राचार्य डा.एस.एस.जायसवाल, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उदयन जैन, महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डा.गीता जोशी, एमएम पीजी कॉलेज की निदेशिका डा.अल्पना शर्मा और एसएसएस महिला इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेखा पुरोहित आदि विशिष्ठ अतिथी मौजूद रहे।

ऋतु सिंह, राखी राणा, शिवानी जोशी, विनीत अग्रवाल, टीना शर्मा, शिवानी गौड़, दीपा पुनिया, गीतांजली जोशी, राहुल कश्यप, अरुण कुमार, मनीषा आहूजा, शिल्पा रानी, ब्रह्मदेव शर्मा, वर्णिका चौहान, शमिता तिवारी, अर्चना त्रिपाठी, सीमा रानी, चरणजीत कौर, विकास कवि, कुंडल कार्की, जूही लालवानी, आस्था सहगल, प्रियंका जोशी, शालिनी राणा, सारिका मित्तल, पूजा रानी, दीपिका शर्मा, रूपा विश्नोई, प्रियंका चानना, आरती सैनी, अश्विका चौधरी, नीति शर्मा आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया।

कार्यक्रम में पूर्वा, राधिका, सृष्टि, नेहा, प्रियंका, सितेशी, रितिका, सुहानी, जयेश, वाणी, विराट, कनिष्का, शिवांग, रिया, दिव्यांश, सौम्या, सृष्टि सिंह, अथर्व, मयंक भारद्वाज, आराध्या, केशव मंडल, राधिका शर्मा, सिदिक्षा, यशंका, प्रणव, मनन, परंजय, आशी, आयुषी, अलोक, रूही, साँची, आराध्या, अनुज, अनंत, कनिष्का, दर्श, शिवांश शर्मा, शुभ अग्रवाल, नमन प्रजापति, वत्सल शर्मा, राधिका, नेहा वत्स, शिवांगी थापा, निधि, स्नेह कोरी, दिव्या शर्मा, प्रियांशी वैद, कनिष्का, शिवांग, रिया, दिव्यांश, हनिष्क, राशि गिरोटी, रितांजलि, कनिष्का, उर्वशी, आरुही, स्वर्निका, तनिष्का, मानवी, पुष्पेंदु, वेदांश, जानवी, प्रतिभा, नैना, छवि, अंशिका, मिनाक्षी, वंश, हिमांशु, हर्षुल, आदित्य, रूद्र, कर्त्तव्य, अक्षत, प्रभु,, आदित्य, अर्जुन, प्रियांशी, गौरी, अवनि, आनंदी, वृंदा, एकम, युग, तन्मय, दक्ष चौहान, अंशिका, तितिक्षा, दिया आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *