• Wed. Feb 5th, 2025

नगर निकाय में भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के संकल्पपत्र को आम जनमानस के सुझावों के आधार पर बनाने का निर्णय लिया 

ByAdmin

Jan 12, 2025

भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने चुनाव संचालन समिति से परामर्श के पश्चात नगर निकाय में भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के संकल्पपत्र को आम जनमानस के सुझावों के आधार पर बनाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी का संकल्प पत्र आम जनमानस के सुझावों के आधार पर ही बनाया जाएगा।

इसके लिए हमने पूरे नगर निगम क्षेत्र की जनता के सुझावो को एकत्र कर आए हुए सुझावों के आधार पर ही संकल्प पत्र बनाने का निर्णय लिया है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हम संकल्प पत्र अथवा घोषणा पत्र में कोई भी ऐसे निर्णय नहीं लेना चाहते हैं जो की जनता पर थोपे जाते हो हमारा दल और प्रत्याशी चाहती है कि आम जनता के सुझावों और आवश्यकताओं के आधार पर ही घोषणा पत्र तैयार हो यह तय करना जनता का ही अधिकार है कि नगर निगम की जनता क्या विकास चाहती है।

निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने बताया कि हम 15 जनवरी को शहर के विभिन्न चौराहा जैसे राठी चौक हर की पौड़ी वाल्मीकि चौक शिव मूर्ति चौक शंकराचार्य चौक श्री राम चौक कटरा बाजार पुलजटवाड़ा सब्जी मंडी ज्वालापुर राजा गार्डन जगजीतपुर चौक बाजार कनखल ,पुलिस थाना कनखल आदि प्रमुख चौराहो पर सुझाव पेटिका रखने जा रहे हैं जिसमें आम जनमानस के सुझाव एकत्र कर संकल्प पत्र में समाहित किया जाएगा।

इस अवसर पर विकास तिवारी लव शर्मा धीरेंद्र गुप्ता संजय चोपड़ा ललित सचदेवा विकल राठी मनोज चौहान विनय अग्रवाल भोला शर्मा आशीष चौधरी मृदुल कौशिक ओमी कुमार हर्ष वर्मा वरुण चौहान देवेश वर्मा सुमित लखेड़ा दिनेश कालरा आदि उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *