• Sat. Jan 4th, 2025

नगर पालिका शिवालिक नगर से भाजपा के अध्यक्ष के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने किया गंगा पूजन

ByAdmin

Jan 1, 2025

हरिद्वार,नगर पालिका शिवालिक नगर से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री राजीव शर्मा ने हरकी पौड़ी पर विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सभी सभासद प्रत्याशियों और वरिष्ठ जनों के साथ मां गंगा का पूजन किया। इस धार्मिक आयोजन में गंगा माता का विधिपूर्वक पूजन अर्चन करते हुए राजीव शर्मा ने क्षेत्र की समृद्धि, सुख-शांति और कल्याण की कामना की।

इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा, “शिवालिक नगर में भाजपा का विजय सुनिश्चित है, क्योंकि यहाँ की जनता जानती है कि भाजपा ही उनके विकास की असली ताकत है। राजीव शर्मा जैसे नेतृत्व के साथ हम नगर का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे। गंगा पूजन से हम सबका उद्देश्य यही है कि हम सभी मिलकर नगर के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाएं।”

भा.ज.पा. के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा, “गंगा पूजन के इस पवित्र अवसर पर हम सब संकल्प लें कि हम अपने नगर की हर समस्या का समाधान करेंगे। राजीव शर्मा के नेतृत्व में हम भाजपा के सिद्धांतों को धरातल पर लागू करेंगे और नगर का विकास करेंगे। भाजपा के विजय से शिवालिक नगर को एक मॉडल नगर बनाया जाएगा, जो अन्य नगरों के लिए एक आदर्श बने।”

गंगा पूजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने अपने साथियों और स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा, “गंगा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जो न केवल हमारी आध्यात्मिकता और संस्कारों को आकार देती है, बल्कि हमारे समाज के जीवन मूल्यों को भी सशक्त बनाती है। गंगा का महत्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक भी है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और संगठन की ताकत गंगा की शुद्धता और शक्ति से प्रेरित है। हम हमेशा जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य जनकल्याण करना है। गंगा पूजन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम अपने नगर के विकास में निरंतर प्रयास करें और समाज को नई दिशा दें।” उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भारतीय जनता पार्टी के विजन को समझते हुए, इस चुनाव में भाजपा का समर्थन करें ताकि हम सभी मिलकर शिवालिक नगर को एक मॉडल नगर बनाया जा सके, जो सभी के लिए एक आदर्श हो। इस अवसर पर सभासद प्रत्याशी विरेन्द्र अवस्थी, पंकज चौहान, कौशल देवी, हरिओम चौहान, शीतल पुंडीर, मनीषा भंडारी, अंशुल शर्मा, राजकुमार यादव, राधेश्याम कुशवाहा, रमेश पाठक, अरूणा देवी, गरिमा सिंह व राहुल कुमार, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु, समाजसेवी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *