• Sat. Jul 26th, 2025

नहीं थम रहा सैनी आश्रम को लेकर जारी विवाद

ByAdmin

Jul 25, 2025

तीन अगस्त को महासभा में समाज को वास्तविकता से अवगत कराएंगे-मनोज सैनी

पुरखों द्वारा बनाए गए आश्रम को खुर्दबुर्द नहीं होने देंगे समाज के युवा-तेजप्रताप सैनी

हरिद्वार, 26 जुलाई। सैनी आश्रम को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आश्रम से जुड़े एक गुट ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दूसरे गुट पर आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मनोज सैनी ने कहा कि आश्रम में भारी अनिमितताएं चल रही हैं। प्राचीन आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं। फर्जी तरीके से प्रस्ताव पास कर और कूट रचित दस्तावेजों से समाज के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि फर्जी हस्ताक्षर और जाली दस्तावेज के आधार पर अन्य लोगों को बिना बताए प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं। जिसे समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। 3 अगस्त को सैनी आश्रम में समाज की विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा और लोगों को वास्तविकता से अवगत कराया जाएगा। समय सिंह सैनी ने कहा कि आश्रम के हिसाब किताब में भारी अनियमितताएं हैं। ऑडिट में तमाम हेराफेरी सामने आयी है। समाज की संपत्ति को निजी स्वार्थ के लिए खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। बंद कमरों में फर्जी तरीके से प्रस्ताव पारित किया जा रहे हैं। डा.राजेश सैनी ने कहा कि अनियमितताओं का विरोध कर रहे लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें डराया धमकाया भी जा रहा है। लेकिन समाज पीछे नहीं हटेगा और आश्रम को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। तेजप्रताप सैनी ने कहा कि सैनी समाज का युवा अपने पुरखों द्वारा स्थापित आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द नहीं होने देगा। आश्रम को कब्जाने के प्रयास में लगे लोगों के चेहरे सैनी समाज के सामने बेनकाब किए जाएंगे और उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे। इस दौरान नवीन सैनी, डा.संजीव सैनी, डा.राजेश सैनी, आदि ने भी विचार रखे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *