• Mon. Dec 22nd, 2025

नीति आयोग के संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के लिए जनपद को मिला मेडल

ByAdmin

Dec 19, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जनपद में चलाये गये संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के लिए जनपद को सम्मानित किया गया । आज देहरादून में नीति आयोग द्वारा राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह मुख्य सेवक सदन/मुख्यमंत्री कार्यालय, देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मान समारोह के दौरान हरिद्वार जनपद द्वारा आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम मे किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र को सम्मानित किया गया । मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जनपद हरिद्वार द्वारा नीति आयोग के कार्यक्रमों में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जिले की टीम की प्रशंसा की गई । मुख्यमंत्री द्वारा नीति आयोग के कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है । जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0 के0 सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मवीर यादव, अपर जिला सांख्यकीय अधिकारी सुभाष सिंह शाक्य, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल, चिकित्साधिकारी डा0 कोमल, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, निम्मी राणा, अवतारी सती, राजकुमार, जयवीर कौशल आदि को भी सम्मानित किया गया ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *