• Wed. Sep 17th, 2025

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

ByAdmin

Aug 21, 2025

श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं हमें सच्चाई, धर्म और करुणा का मार्ग दिखाती हैं:श्रीमहंत रविंद्र पुरी

हरिद्वार, 21 अगस्त। श्रवण नाथ मठ के समीप स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा रहा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराया गया। पंच स्नान के पश्चात आकर्षक श्रृंगार कर भगवान को झूले में विराजमान किया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस धार्मिक अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ बधाई गाईं और मंदिर परिसर में उल्लास का वातावरण बना रहा।

पूजन उपरांत मंदिर के महंत श्री रवि पुरी महाराज ने विधिवत रूप से भगवान श्रीकृष्ण की आरती की। उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लेकर भक्ति भाव से भगवान का स्मरण किया। इसके साथ ही मंदिर में विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का गायन किया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं हमें सच्चाई, धर्म और करुणा का मार्ग दिखाती हैं। उनका जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।

पूरे आयोजन के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए कड़ी-चावल और सूजी के हलुए का प्रसाद वितरण किया गया। महंत रवि पुरी महाराज ने स्वयं प्रसाद वितरित कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण किया और भगवान श्रीकृष्ण से सुख-शांति की कामना की।

इस आयोजन के माध्यम से हरिद्वार में एक बार फिर धर्म, संस्कृति और परंपरा की अद्भुत झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम में शन्नो देवी,ऊषा,निर्मल,सविता,उमा, रमा,पिंकी, नेहा,साक्षी, निर्मला,महंत रोहित गिरि,अंकित पुरी, हिमांशु गुप्ता,राहुल,पंकज गुप्ता,नितिन,सुधांशु,श्याम अरोड़ा अनिकेत,आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *