• Fri. Oct 18th, 2024

बास्केटबॉल मैच में रेड आर्मी ने सीआईएसफ पर जीत हासिल की

ByAdmin

Oct 18, 2024

हरिद्वार।

मां गंगा ऑल इंडिया इंविटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरा दिन पहला मैच रेड आर्मी और सीआईएसएफ के बीच खेला गया। रेड आर्मी ने 87–35 से मैच में जीत हासिल की। दूसरा मैच एयरफोर्स और वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में वेस्टर्न रेलवे ने 67–86 से जीत दर्ज की।

शुक्रवार को बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कपल राज मिन्हर्ष, चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मेहता, सचिव जुगराज सिंह आदि ने टूर्नामेंट में पहुंच कर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। दूसरे दिन नॉर्दर्न रेलवे उत्तराखंड और उत्तराखंड के बीच हुए मैच में नॉर्दर्न रेलवे ने 65–44 से जीत दर्ज की।सीआईएसफ और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने 43–77 से जीत हासिल की। ईस्टर्न रेलवे और दिल्ली के बीच आयोजित मैच में ईस्टर्न रेलवे ने 73–59 से जीता। हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि प्रतियोगिता चार दिन चलेगी। 20 अक्तूबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता टीम को एक लाख रुपये और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।प्रतिदिन दो पाली में चार मैच खेले जाएंगे। इस मौके पर सुधीर मेहता, हरेंद्र सिंह, मनदीप ग्रेवाल, विकास तिवारी, संजय चौहान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *