• Tue. Oct 28th, 2025

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से लिया आशीर्वाद

ByAdmin

Oct 28, 2025

गोंडा में आयोजित की जा रही कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया

हरिद्वार, उत्तराखंड प्रवास पर आए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को हरिद्वार के कई प्रमुख संतों से भेंट कर आशीर्वाद लिया और गोंडा में आयोजित की जा रही कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। हरिद्वार पहुंचे पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिह ने निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट कर लिया आशीर्वाद और उन्हें उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित की जा रही सनातन ज्ञान विज्ञान छात्र उत्थान राष्ट्रीय कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने ब्रजभूषण शरण सिंह को मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर और मूर्ति भेंटकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि राजनीति के साथ समाजसेवा में भी योगदान कर रहे पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का संतों के प्रति सेवा भाव प्रशंसनीय है। पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरांओं और संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन करते हुए राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने में संत महापुरूषों की हमेशा अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के रूप में धर्म संस्कृति के उत्थान में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में दिव्य और भव्य रूप से संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ से पूरे विश्व में सनातन की प्रतिष्ठा और बढ़ी है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed