• Wed. Oct 22nd, 2025

भीमगोड़ा रामलीला भवन में श्रीजी सेवा ट्रस्ट द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

ByAdmin

Oct 6, 2025

हरिद्वार,6 अक्टूबर: श्रीजी सेवा ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार के भीमगोड़ा स्थित रामलीला भवन में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक के बाद मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष दिव्या चौधरी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज का युवा ही देश का भविष्य है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन बच्चों को प्रोत्साहित करना हमारा नैतिक दायित्व है। हम चाहते हैं कि हर छात्र-छात्रा अपने सपनों को साकार करे और समाज के लिए प्रेरणा बने।

ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा ने कहा यह सम्मान केवल प्रमाण पत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करने का एक माध्यम है। श्रीजी सेवा ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता रहेगा।

महासचिव लखनलाल चौहान ने कहा हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि नैतिक मूल्यों और सामाजिक चेतना का विकास भी उतना ही आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

वहीं कोषाध्यक्ष सुमित चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट भविष्य में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की योजना भी बना रहा है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि आर्थिक कारणों से कोई भी प्रतिभा अधूरी न रह जाए। हर बच्चा शिक्षा के अवसरों से वंचित न हो, इसके लिए ट्रस्ट लगातार प्रयासरत है।

कार्यक्रम में बच्चों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व शील्ड प्रदान की गई। अंत में सभी पदाधिकारियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी अभिभावकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *