• Fri. Dec 27th, 2024

युवती का अपहरण कर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

ByAdmin

Dec 25, 2024

*पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को ग्रामीण लोगो के सहयोग से किया गिरफ्तार , प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज*

*आरोपी पूर्व में चोरी व नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में जा चुका जेल*

थाना कलियर,हरिद्वार

दिनांक 24/12/24 को इमली खेड़ा निवासी व्यक्ति द्वारा खुद की बहन के सुबह के समय गांव के बाहर गोबर डालने जाते समय कुछ लोगों ने अगवा कर बहन को पकड़कर खींचकर एक डेढ़ किलोमीटर जंगल की ओर ले गए जहां पर कुछ ग्राम वासियों द्वारा शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।

जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया गया अभियुक्त को कुछ समय बाद ग्रामवासी के सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 510/24 धारा 109, 140(1) bns के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त पूर्व में भी थाना कलियर से चोरी व नाबालिक लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में जेल का चुका है।

*अपराधी का इतिहास*

1…मु0अ0स0 170/21 धारा 363.366a .376(2n).IPC व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम….

2….मु0अ0स0 353/22धारा 380.411IPC……

3.मु0अ0स0 510/24 धारा 109.140(1)BNS….

*नाम पता अभियुक्त*

गुलशेर पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *