• Wed. Oct 22nd, 2025

रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ

ByAdmin

Oct 4, 2025

रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में आज से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ हो गया है।

रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ का आरम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींन्द्र पुरी जी महाराज ने फीता खोलकर किया। रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में हर वर्ष विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष होने वाली प्रतियोगिताओ में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट हैं।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींन्द्र पुरी जी महाराज ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की खेल-कूद करने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। ये हमारे शरीर को मजबूत बनाते हैं, तनाव कम करते हैं, आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, अनुशासन सिखाते हैं और टीम वर्क को बढ़ावा देते हैं। खेल हमें बेहतर नींद, बेहतर श्वसन क्रिया और हृदय स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, साथ ही ये सामाजिक और व्यक्तिगत विकास के लिए भी आवश्यक हैं। इस मौके पर संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की खेल व्यक्ति में आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ाते हैं, जिससे व्यक्तिगत क्षमता में सुधार होता है।

वार्षिक प्रतियोगिताओ के पहले दिन बैडमिंटन का आयोजन किया जाना हैं, जिसका शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींन्द्र पूरी जी महाराज एवं संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने प्रथम शॉट लगाकर किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में एमबीए, बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीफार्मा, डीफार्मा, बीटेक एवं पॉलिटेक्निक विभाग से सौ से अधिक छात्र एवं छात्राये प्रतिभाग कर रहे है।

इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, रोहित, सचिन, मंजीत, संगीता, स्वप्निल, आशु, राबिता, संदीप बर्मन, अमित सैनी, शिखा, प्रियंका कविता एवं अन्य सभी अध्यापकगण छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *