• Tue. Oct 21st, 2025

रामानंद इंस्टिट्यूट क्रिकेट फाइनल फैकल्टी टीम रही विजयी

ByAdmin

Oct 17, 2025

रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ के दौरान चल रहे क्रिकेट टूर्नामेनेट में महिलाओ का क्रिकेट फाइनल एवं पुरुषो के सेमीफइनल एवं फाइनल मैच खेले गए।

महिलाओ का क्रिकेट फाइनल मैच कॉमर्स एवं इंजीनियरिंग के बीच खेला गया जिसे कॉमर्स की टीम ने जीत लिया। महिलाओ का क्रिकेट फाइनल मैच जीतने वाली कॉमर्स की टीम में रिया चौहान, अंशु, कशिश, शिखा, गीता, भूमिका, खुशबू, अलीशा, सिमरन, आंशिक, हर्मिता एवं रिया बिस्वास शामिल थीं।

पुरुषो के क्रिकेट का पहला सेमीफइनल मैच फार्मेसी A एवं कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की टीम C के बीच खेला गया जिसमें कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की टीम C ने जीत हासिल की।

पुरुषो के क्रिकेट का दूसरा सेमीफइनल मैच फैकल्टी टीम एवं फार्मेसी B के बीच खेला गया जिसमे फैकल्टी टीम ने जीत हासिल की। 

पुरुषो के क्रिकेट का फाइनल मैच कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की टीम स एवं एवं फैकल्टी टीम के बीच खेला गया जिसमे फैकल्टी टीम ने जीत हासिल की। विजयी टीम के सदस्यों में निदेशक वैभव शर्मा, डॉ० रोहित यादव, मंजीत, अंकित कर्णवाल, आशु, सचिन, वैभव विद्याकुल, अंकित कटारिया, रोहित, दीपल, सागर, स्वपिंल रहे।

संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सभी जीतने वाली टीमों को बधाई दी उन्होंने कहा की सफलता के प्रति आपकी लगन और प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हुई है।

संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा पुरुषो की फाइनल की विजयी टीम के भी सदस्य रहे हैं और उन्होंने भी सभी जीतने वाली टीमों को बधाई दी और उनके विरुद्ध हारने वाली टीम के लिए उन्होंने कहा की हारने वाली टीम के लिए संदेश यह है कि हार एक पड़ाव है, जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, और हार से सीख लेकर अगले मैच के लिए और भी मजबूत होकर वापसी करनी चाहिए। हार को प्रेरणा मानें, कोशिश न छोड़ें, और यह याद रखें कि असली जीत हार न मानने में है।

इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, सचिन विश्नोई, कुसुम लता,प्रियंका,नवीन, कविता, संदीप, संगीता, शिव, श्वेता, डॉ० अनुराधा, कनिष्का, प्रज्वल, विश्वजीत, पवन, संजय, सौरभ, शिखा, शिवांगी, तुबा, भाग्यलक्ष्मी, तरन्नुम, निकिता, पूजा, श्रुति, मनविंदर, चांदनी, निकिता, आरती, नेहा, मोनिका, गरिमा, नीतू, हेमंत, मनीषा, डॉ० ज्योति, वैशाली, कुनिका, मितांशी, निहारिका, रवि, मुकुल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *