• Thu. Oct 23rd, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना एस एम जे एन कॉलेज की इकाई ने आपदा राहत के लिए एकत्र किए 15 हज़ार रुपये

ByAdmin

Sep 25, 2025

स्वस्थ व सशक्त समाज के लिए आवश्यक है सेवा का मूलमंत्र

हरिद्वार 25 सितंबर

एसएमजेएन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस’ के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज किया गया जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने छात्रों को सेवा का मूल मंत्र दिया और बताया की सेवा भावना वाले छात्र ही आगे जाकर स्वस्थ व सशक्त समाज का निर्माण करते हैं| कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉक्टर एसपी सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना ,जिला समन्वयक ने छात्रों को गंगा सफाई, प्राथमिक शिक्षा में योगदान के लिए प्रेरित किया |

कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ पद्मावती तनेजा ने एनएसएस की छात्राओं द्वारा उत्तराखंड राज्य आपदा के लिए एकत्रित किए गए ₹ 15000 रुपए का ड्राफ्ट भी डॉ एसपी सिंह जी को सोपा ।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ पद्मावती तनेजा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवा महत्व को बताया । इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद सलीम जिला क्षय रोग विशेषज्ञ ने छात्राओं को निक्षय मित्र योजना के बारे में बताया उन्होंने यह भी बताया कि निक्षय मित्र योजना के संचालन मे एस एम जे एन कॉलेज प्रथम स्थान पर है| छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर संजय म|हेश्वरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया| राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक पोस्टर /स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्तम प्रदर्शन किया| इसके निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ मोना शर्मा तथा डॉक्टर पुनीता शर्मा रहे इस कार्यक्रम में डॉक्टर गौरव अग्रवाल, डॉ पंकज भट्ट, डॉ यादवेंद्र सिंदह, श्री विनीत सक्सेना, श्री प्रिंस श्रोतिय, डॉ मनीष पांडे, कुमारी दीपिका आनंद, कुमारी अंजली, आयुषी, लक्ष्मी, दृष्टि, जिया, वैष्णवी प्रिया, निधि, गीतिका भूमिका तथा रीता आदि उपस्थित रहे

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *