शिक्षक भविष्य के सच्चे शिल्पकार हैं:डॉ. आलोक सारस्वत
हरिद्वार, 8 सितम्बर 2025 – रोटरी क्लब हरिद्वार ने शिक्षक दिवस को एक विशेष रूप में मनाते हुए इसे “राष्ट्र निर्माता दिवस” के रूप में धूमधाम से आयोजित किया। यह आयोजन रोटरी क्लब की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा है, जो शिक्षा और शिक्षक सम्मान की भावना को जीवंत करता है।
इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ. आलोक सारस्वत ने कहा, “शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, वे भविष्य के नागरिकों का निर्माण करते हैं। वे देश के सच्चे शिल्पकार हैं, जो विद्यार्थियों के मन, चरित्र और सोच को आकार देते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन क्लब की दशकों पुरानी संस्कृति का हिस्सा है, जिसे हर वर्ष और अधिक उत्साह से मनाया जाता है।
इस वर्ष भी रोटरी हरिद्वार ने शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के सम्मानित शिक्षकों को “नेशन बिल्डर अवॉर्ड” से सम्मानित किया। कुल नौ विशिष्ट शिक्षकों को उनके समर्पण और योगदान के लिए विशेष रूप से चुना गया:
1. प्रो.डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा (एस.एम.जे.एन. कॉलेज)
2. डॉ. आलोक अग्रवाल (चिन्मय डिग्री कॉलेज)
3. श्री अरविंद शर्मा (श्री हरि राम आर्य इंटर कॉलेज)
4. श्री अजय सिंह (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज)
5. श्रीमती पूनम श्रीवास्तव (डीपीएस दौलतपुर)
6. श्रीमती मोनिका अरोड़ा (डीपीएस रानीपुर)
7. श्रीमती रुचिता सक्सेना (एस.एम.जे.एन. कॉलेज)
8. श्रीमती सीमा चोपड़ा (जी.पी.एस. 41)
9. श्रीमती राबिया अरोड़ा (डीएवी)
कार्यक्रम के दौरान Teaching Anns (रोटरी से जुड़ी शिक्षिका सदस्यों) को भी सम्मानित किया गया। इस गरिमामय आयोजन में क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन सक्ष्म पाठक, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु चोपड़ा, बी.एम. गुप्ता सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।